अमरोहा, नवम्बर 5 -- अमरोहा। गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी मुख्य रास्तों से होते हुए श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब ग्रुप के राष्ट्रीय संयोजक सरदार राजेंद्र सिंह छाबड़ा के ऑफिस पहुंची। राष्ट्रीय संयोजक, उनकी पत्नी गुरमीत कौर छाबड़ा व पुत्र सरदार जगजीत सिंह छाबड़ा ने प्रभात फेरी का स्वागत किया। राष्ट्रीय संयोजक ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब रेलवे जंक्शन कराने की अरदास कराई। जयकारे और प्रसाद वितरण के बाद सभी का आभार व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...