औरंगाबाद, नवम्बर 26 -- देव प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेला में संविधान दिवस के मौके पर प्राचार्य रितेश कुमार की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के द्वारा भाषण, संगीत और एकांकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत की गई। वक्ताओं ने कहा कि नशा एक ऐसा जहर है जो समाज को खोखला तो करती है आने वाली पीढ़ी को भी बर्बाद कर देती है। लोगों ने संकल्प लिया कि हम इस संविधान की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। संविधान एक ऐसी बहुमूल्य वस्तु है जिसके माध्यम से राष्ट्र रक्षा सर्वोपरि होती है। शिक्षक मंतोष कुमार, विकास कुमार सिंह, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार मेहता, दिलीप कुमार, सुनील कुमार, शोभा सिंह, खुशबु कुमारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...