मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वसं। नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जागरूकता, शपथ, प्रतिबद्धता और सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ काफी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। इस दौरान लोगों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आगाज प्रभातफेरी से हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर से निकली प्रभातफेरी शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम तक गई। इसमें अधिकारी, कर्मी, स्कूली बच्चे व आम नागरिक शामिल हुए। जिलास्तरीय मुख्य समारोह सिटी पार्क के पास स्थित नगर भवन में हुआ। इसमें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों को शराब और अन्य नशे से आजीवन दूर रहने की शपथ दिलाई। पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण भी नगर भवन में हुआ। स्कूली बच्चों ने नशामुक...