मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला अग्निशमन विभाग की ओर से मंगलवार को अग्निशमन सप्ताह के दूसरे दिन प्रभातफेरी निकाली गई। इसमें सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार और कर्मी सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए। इस दौरान लोगों को अगलगी से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। बताया गया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत प्रतिदिन अलग -अलग जगहों पर कार्यक्रम और मॉक ड्रिल कर अगलगी से बचाव को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...