सहारनपुर, जनवरी 1 -- प्रभाज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में नववर्ष का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद विभिन्न मनोरंजक खेलों का दौर चलाए जिसमें सभी शिक्षकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बैंगल्स गेम में बालेशए कप स्टैक गेम में सोनिया, कैंडल बुझाने में नैना टॉफी बैलून में देवज्ञ वत्स राजमा बैंगल गेम में पूजा सैनी तथा म्यूजिक गेम में सदफ और सालेहा विजेता रहीं। प्रधानाचार्या शालू चौधरी ने समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ केक काटकर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद स्वादिष्ट भोजन का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...