भदोही, अक्टूबर 30 -- भदोही, संवाददाता। जिले में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी, देवउठनी एकादशी एक नवंबर शनिवार को मनाई जाएगी। बाजारों में गन्ना, सिंघाड़ा, कंदा समेत पूजन सामग्री की दुकानें सज गईं हैं। दो नवंबर से मांगलिक कार्यक्रमों की भी शुरूआत हो जाएगी। पौराणिक मान्यता है कि इसी दिन से भगवान विष्णु सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं और इसी दिन से सभी तरह के मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी तिथि पर विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। एकादशी व्रत रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मृत्यु के पश्चात मोक्ष मिलता है। पंडित राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रात: जल्दी से जल्दी जागकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं। घर के पूजा घर में स...