गिरडीह, नवम्बर 1 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। प्रबोधनी एकादशी के मौके पर ग्राम पंचायत मानजोरी में शनिवार की अल सुबह को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मे बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल थे। मानजोरी के बाबा भयहरण नाथ बजरंगबली मंदिर से बाजे गाजे के साथ यह यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु हरि भजन करते हुए श्रद्धालु मानजोरी, हाडोडीह, चकरदहा सहित कई अन्य गांवों का भ्रमण किया। चौक चौराहे और गांव भ्रमण के पश्चात शोभा यात्रा मंदिर वापस लौट गई। फिर बाबा भयहरण नाथ की श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। समिति का कहना है कि एक माह तक यहां कार्तिक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और मंदिर से नित्य प्रतिदिन शोभा यात्रा निकाली जाती है। ढोलक करताल के साथ लोग हरि का गुणगान करते हुए कई गांवों का भ्रमण किया जाता है। का...