मऊ, सितम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से आरंभ हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा द्वारा भीटी स्थित एक होटल के सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के जिम्मेदार नागरिकों को जोड़कर सेवा और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज का दर्पण होता है और उनके विचार ही आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने सेवा पखवाड़ा अभियान के महत्व को बताते हुए इसे समाज सेवा और राष्ट्र सेवा का सशक्त माध्यम बताया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति को केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम न बनाकर, उसे सेवा और समाज कल्याण का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज भारत जिस तीव्र गति से विकास के पथ...