बागपत, फरवरी 12 -- जनता वैदिक महाविद्यालय में प्रबंध समिति की हुई बैठक में कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर को अनियमित्ताओं के चलते निलंबित कर दिया गया। दरअसल, मंगलवार को कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कॉलेज में पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मौजपाल सिंह को एक माह से अकारण अनुपस्थित रहे, नियमों का उल्लंघन करने समेत अन्य आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इसकी रिपोर्ट भी विवि को भेजी जाएगी। अध्यक्ष वीरेंद्रपाल सिंह का कहना था कि विभाग में शिक्षण कार्य भी उनके अनुपस्थित होने के कारण काफी प्रभावित हो रहा है। लगातार शिकायतें आने और जवाब न आने के कारण यह कदम उठाया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...