रामपुर, जुलाई 31 -- सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाइस अगस्त को विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव चुनाव अधिकारी शरद कुमार के नेतृत्व में संपन्न होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू जिसमें नामांकन और नाम वापसी, मतदान, मतगणना आदि का कार्यक्रम भी बाइस अगस्त को ही संपन्न होगा। इस दिन सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी। ग्यारह बजे से बारह बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया, दोपहर बारह बजे से ढाई बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के बाद मतगणना शुरू की जाएगी। इस संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराने में चुनाव अधिकारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनुपुरा के प्रधानाचार्य और पर्यवेक्षक राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर बजरिया ब्लाक सैदनगर के प्रधानाचार्य शरद कुमार होंगे। यह जानकारी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय...