लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- मैलानी के लाल बहादुर इंटर कालेज में प्रबंध समिति का चुनाव 16 फरवरी को होगा।इसके लिए साधारण सभा की बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है। कालेज प्रबंध समिति के सभापति मंत्री विनोद कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को साधारण सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर सुबह दस से 11 बजे तक नामांकन, इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच, आधा घंटा समय में नाम वापसी होगी। बाद में 12:30 से 2:30 बजे तक चुनाव होगा। मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...