गिरडीह, अगस्त 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के देवपहाड़ी शिव मठ में नौ अगस्त को जमुआ विधायक मंजू कुमारी की उपस्थिति में ग्रामीणों व समाजसेवियों की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें शिव मंदिर प्रांगण में संचालित गुरूकुलम के लिए प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। शिव मठ के मठाधीश स्वामी गौरवानंद जी महाराज ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुकुलम में प्रबंधन समिति का गठन हो जाने से बच्चों का सुचारु रूप से शिक्षण कार्य हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...