मिर्जापुर, मई 23 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में बिजली कर्मियों ने चुनार के पिरल्लीपुर स्थित चुनार खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना,प्रदर्शन और सभा की। इस दौरान हुई सभा में संघर्ष समिति ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन निजीकरण की जिद पर अड़ा है। हठवादी रवैया अपना रहा है और शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बिजली कर्मियों पर हड़ताल थोपना चाहता है। संघर्ष समिति के नेताओं ने आरोप लगाया कि निजीकरण की आड़ में अरबो रुपए के घोटाले की तैयारी है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि संघर्ष समिति की हड़ताल करने की अभी कोई नोटिस नहीं है लेकिन पावर कारपोरेशन के चेयरमैन मुख्य सचिव और शासन के बड़े अधिकारियों को पत्र भेज कर ग...