धनबाद, दिसम्बर 14 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ के नया मोड़ स्थित टिटहीयाटांड़ बस्ती के समीप हुए भूधंसान के तीसरे दिन शनिवार को वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी प्रबंधन ने ओबीआर गिराकर भराई कार्य शुरू करा दिया। इसी दौरान टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो बस्ती पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पूर्व में उक्त स्थल सुरक्षित था। लेकिन जब से बगल में आउटसोर्सिंग परियोजना शुरू हुई है, तब से भूधंसान व दरार होने की घटना होने लगी है। इस दौरान विधायक ने कोलियरी के एजेंट आईक्यू खान से भी दरार की घटना की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान में पुनर्वास को लेकर कतरास जीएम से इस संबंध में वार्ता की जाएगी। मौके पर कोलियरी के एजेंट आईक्यू खान, पूर्व पार्षद छोटू सिंह, अनूप सिंह, बसंत महतो, म...