बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- डिबाई, संवाददाता। डिबाई के भीमपुर दोराहा स्थित एक एक होटल में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ स्कूल मैनेजमेंट की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ संगठन के सरंक्षक यशोधर शर्मा ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी का फूल माला व पटका देकर सम्मानित किया। संगठन के उपाध्यक्ष विजय भारद्वाज ने विस्तारपूर्वक संगठन के उद्देश्यों को बताया । संगठन के सचिव अनिल कुमार चौहान ने सभी सदस्यों के आगमन पर आभार प्रकट किया। अध्यक्ष सूर्या प्रकाश(सूरज) ने सभी की समस्याओं विस्तारपूर्वक समझा व उनपर का जल्द ही कार्य करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...