गंगापार, दिसम्बर 4 -- जनता इंटर कॉलेज भारतगंज के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर विद्यालय के एक सहायक अध्यापक को कार्यभार सौंपने का पत्र जारी करते हुए पत्र की प्रति शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों और प्रधानाचार्य को भी प्रेषित किया। जनता इंटर कॉलेज भारतगंज के प्रबंधक शशिकांत पांडेय ने अपने विद्यालय के एक दिसम्बर 2025 को जारी पत्र के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद पांडेय को निलंबित कर उनके स्थान पर विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार को कार्यभार सौंपे जाने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रबंधक ने शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभिन्न अधिकारियों को भी पत्र की प्रति भेज दी है। मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद पांडेय से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि प्रबंधक को प्रधान...