गंगापार, नवम्बर 10 -- परमेश्वरदीन मिश्र इंटर कॉलेज, बेनीपुर पीड़ी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीआईओएस कार्यालय द्वारा गठित द्वय-सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में पाया गया कि विद्यालय में मनोज कुमार शुक्ला को नियमों के विपरीत अनाधिकृत रूप से प्रधानाचार्य घोषित कर उनसे संस्था संचालन का कार्य कराया जा रहा है, जबकि चयन बोर्ड से चयनित एवं राजकोष से वेतनभोगी प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार तिवारी पहले से विद्यालय में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...