गौरीगंज, जुलाई 29 -- शुकुलबाजार। क्षेत्र के सेंट जॉन इंटर कॉलेज के प्रबंधक 65 वर्षीय दयानंद गिरी का सोमवार की देर रात निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा जगत ने एक सजग मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत खो दिया है। विद्यालय परिवार के लोगों ने उनके आवास जगदीशपुर के बड़ागांव पहुंचकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...