हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- हल्द्वानी। सिडकुल में बतौर प्रबंधक कार्यरत एक बाइक सवार युवक की मौत मामले में चोरगलिया पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से पठानकोट, पंजाब और हाल चोरगलिया निवासी 35 वर्षीय मोहन लाल सिडकुल स्थित कंपनी में डिजाइन एंड प्रोडेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब सवा एक बजे मोहन सिडकुल से लौट रहे थे। चोरगलिया में एस मोड़ के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार फरार हो गया। हादसे में मोहन बाइक से रपटकर बुरी तरह घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को पहले डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल और फिर निजी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान मोहन ने दम तोड़ दिया। एसएचओ चोरगलिया हरपाल सिंह ने बताया क...