प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 2 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जेठवारा इलाके के धनसारी स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज के छात्र के आत्महत्या मामले में प्रबंधक की पत्नी ने जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डीएम, एसपी के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। छात्र के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने कॉलेज के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि प्रबंध ऋषभ त्रिपाठी मामले में फरार हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य को जेल भेजने के बाद शनिवार को शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। रविवार को प्रबंधक ऋषभ त्रिपाठी की पत्नी रश्मि त्रिपाठी ने डीएम एसपी माध्यमिक शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर डीआईओएस की जांच पर सवाल उठाया...