गया, सितम्बर 15 -- गया जी शहर मुख्यायल स्थित द मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में सोमवार को जिले के विभिन्न पैक्स प्रबंधक को ईआरपी साफ्टवेयर का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण नवार्ड के मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया है। प्रशिक्षण में जिले के करीब 45 पैक्स प्रबंधक मौजूद थे। बताया गया कि प्रखंड के सभी पैक्स को कम्प्यूटराइज किया जा रहा है। बताया गया कि अब बैंकिंग पद्धति से सहकारिता विभाग में काम किया जायेगा। सभी पैक्स प्रबंधक को प्रत्येक दिन की रिपोर्ट ईआरपी साफ्टवेयर पर लोड करना होगा, जिससे साफ्टवेयर पर लोड को कोई भी वरीय पदाधिकारी देख सकेंगे। पैक्स प्रबंधकों को ई-पैक्स की ट्रेनिंग, पैक्स के कम्प्यूटरीकरण और ऑनलाइन संचालन के लिए प्रशिक्षण दी जा रही है। कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का उपयोग करके पैक्स के सभी कार्यों को करने, सरकारी योजन...