प्रयागराज, अप्रैल 21 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से परास्नातक स्तर के बिजी-बीज एसोसिएशन की ओर से महाकुम्भ मेले का सामाजिक आर्थिक प्रभाव पर सोमवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रपत्र प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने महाकुम्भ मेले के सामाजिक एकीकरण, सांस्कृतिक भव्यता, भीड़ प्रबंधन, कचरा प्रबंधन, आय सृजन, रोजगार सृजन, मेले का गुणक प्रभाव व आसपास के जिलों में पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभाव इत्यादि पर विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रो. ऋषिकांत पांडेय ने कहा कि किसी भी विषय के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्षों को प्रस्तुत किया जाना चाहिए। डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रपत्र लेखन और प्रस्तुतिकरण की जानकारी दी। प्रो. किरण ने सर्वश्रेष्ठ प्रपत्र प्रस्तुत करने ...