किशनगंज, जुलाई 16 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड में हो रहे विशेष गहण पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली द्वारा प्रखंड के जीरण गच्छ पंचायत अंतर्गत डांगीगच्छ गांव के मतदान केंद्र संख्या 181 का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों को इस कार्य में नियुक्त बीएलओ का पूर्ण सहयोग करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं को गणना प्रपत्र जमा करने का सलाह दिया । उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं मतदाताओं द्वारा 26 जुलाई को जमा करने का निर्णय लिया गया था। फिर उन्होंने मतदाताओं से 26 जुलाई का इंतजार ना कर यदि प्रपत्र तैयार है तो शीघ्र जमा कर देने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...