बरेली, जून 14 -- बरसेर। शुक्रवार को शहबाजपुर के प्रधान सफी उररहमान बेग के भाई समी उररहमान टैक्टर ट्राली से मजनूपुर भात लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पलथा गांव में कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट और महिलाओं से अभद्रता की गई थी। इस दौरान वहां पर एक घंटे तक गाली-गलौच और मारपीट चलती रही तभी सूचना पर प्रधान सफी उररहमान भी मौके पर पहुंच गए आरोप है कि युवकों प्रधान की जमकर पिटाई कर दी। सिरौली इंस्पेक्टर जगतसिंह व सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों धान सिंह, चेतन और शिवम पर मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...