बरेली, अप्रैल 26 -- गांव कैमुआ में पूर्व प्रधान भानुप्रताप उपाध्याय के भाई ने विकास कार्य की शिकायत की थी, जिसकी जांच करने आई टीम के सामने ही पक्ष व विपक्ष में मारपीट हो गई थी। इस मामले में प्रधान ने विपक्ष के आधा दर्जन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके तीन दिन बाद पुलिस ने पूर्व प्रधान की शिकायत पर भी प्रधान, उसके भाई नरेश उपाध्याय, बृजेश उपाध्याय आदि समेत आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...