सिमडेगा, मार्च 11 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में प्रधान सहायक के रुप में पदस्थापित रेणु देवी की मौत इलाज के क्रम में रविवार को हो गई। उनके आकस्मिक निधन पर सोमवार को कार्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह डयूटी से घर लौटने के क्रम में अचानक सड़क पर मवेशी के आ जाने से स्कुटी से उनका नियंत्रण हट गया था। जिससे वह गिर गई थी। घटना के बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची में एडमिट कराया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मौके पर बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी, बीपीओ चारु मांझी, नीतीश कुमार सहित सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...