बलिया, जुलाई 14 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। करीब एक साल पुरानी घटना में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शनिवार की रात प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। इलाके के मिश्री गिरी की मठिया (जगदेवा) निवासी भोला यादव ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। उन्होंने न्यायालय को बताया था कि आठ जुलाई 2024 को ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र दिया था। आरोप लगाया है कि इससे नाराज होकर प्रधान तथा उसके परिवार के लोगों ने 20 जुलाई की शाम हमला कर दिया तथा मुझे तथा परिवार के अन्य लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बैरिया पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव, उसके भाई ...