गंगापार, दिसम्बर 2 -- मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर जहां स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जी जान से जुटा हुआ है, वहीं अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ल निवासी गड़ेवरा मेजा ने सभी प्रधानों से बात कर उन्हें इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर बीएलओ व अन्य का भरपूर सहयोग देने की बात कही। कहा कि बिना सभी के सहयोग से विशेष पुनरीक्षण अभियान को पूर्ण सफलता मिलेगी। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है, अति महत्वपूर्ण है। प्रधान अनिल शुक्ल ने किसानों, नौजवानों, नौकरी पेशा से जुड़े लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बीएलओ का पूर्ण सहयोग कर कार्य को पूर्ण कराने में अपना योगदान दें। उपजिलाधिकारी मेजा ने बार एसोसिएशन मेजा को पत्र भेजकर एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों, सदस्यों का मतदाता पपत्र बीएलओ के पास जमा करवाने की अपील कर रखी है। इस बात क...