गंगापार, अगस्त 24 -- अखिल भारतीय प्रधान संगठन की आवश्यक बैठक मंगलवार को मांडा ब्लॉक के सभागार में आहूत की गयी है। बैठक में विकास खंड के सभी ग्राम प्रधानों के उपस्थिति की अपील की गई है। जानकारी अखिल भारतीय प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष राधिका देबी द्विवेदी ने दी कि मंगलवार 26 अगस्त को दोपहर एक बजे से मांडा ब्लॉक में आहूत ग्राम प्रधानों की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बताया कि ग्राम पंचायतों के गोशालाओं पर विचार, मनरेगा के कराए गए कार्यों के भुगतान, आगामी पंचायत चुनाव पर विचार, ब्लॉक में प्रधानों के बैठने की कोई व्यवस्था न होने, आंगनबाड़ी का कंवर्जन कास्ट न आने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...