मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों ने एडीओ पंचायत पर उत्पीड़न किए जाने के मामले में प्रधान संगठन ने ब्लाक सभागार में बैठक का आयोजन कर रोष जताया है। प्रधानों ने आरोप लगाया कि एडीओ पंचायत उनका शोषण कर रहे है। सभी प्रधानों ने एकजुट होकर कार्रवाई की मांग की हैं। स्थानीय विकास खंड सभागार में प्रधान संगठन के अध्यक्ष चौधरी प्रदीप गुर्जर के नेतृत्व में प्रधान मेघराज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक का संचालन करते हुए प्रधान सुनील मांड़ला आरोप लगाया कि एडीओ पंचायत सोमदत्त प्रधानों के साथ सौतेला बर्ताव कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने मांग रखी कि एडीओ का स्थानांतरण किसी अन्य जगह पर किया जाए। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह 6 जनपदों का होना है। उन्होंने सभी प्रधानों से अधिक से अधिक कार्यक्रम ...