गया, जुलाई 23 -- बरसौना पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय करिहारा में पप्पू कुमार ने प्रधानाध्यापक पद का कार्यभार संभाला। पूर्व प्रभारी एचएम अभिषेक कुमार ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रभार सौंपा। वर्षों से एचएम का पद रिक्त रहने के कारण विद्यालय विकास प्रभावित था। पप्पू कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में सफल होकर इस पद पर योगदान देना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व विद्यालय के समुचित विकास का संकल्प लिया। इस अवसर पर कई अभिभावकों ने उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...