लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- लखीमपुर। ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कबिरहा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद जांच शुरू हो गई है। उपायुक्त श्रम रोजगार सुशांत सिंह ने बताया कि मूल्यांकन कराया जा रहा है। प्रधान व सचिव से दुरुपयोग की गई धनराशि की रिकवरी की जाएगी। इसके अलावा सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ ईसानगर को भी नोटिस जारी की जा रही है। बताते हैं कि कबिरहा में मनरेगा से एक ही काम के लिए चार मस्टररोल बनाकर एक दिन की मजदूरी के नाम पर 9,480 रुपये निकाले गए। कई दिनों तक यह चलता रहा। बताते हैं कि प्राथमिक स्कूल के पीछे तालाब की खोदाई और सफाई में 10 श्रमिक को दिखाया गया, लेकिन वहां पर काम ही नहीं होना मिला। शिकायत मिलने पर जांच शुरू कराई गई। डीसी मनरेगा सुशांत सिंह ने बताया क ऑकलन कराया जा रहा है। दुरुपयोग की गई धनराशि की वसूली प्रधान व सचिव से ...