गंगापार, सितम्बर 14 -- मेजा खास की प्रधान सावित्री गुप्ता ने प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र केशरवानी को पत्र भेजकर आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयास से मेजा खास स्थित बाबा बोलन धाम के विकास के लिए पर्यटन विभाग ने एक करोड़ नौ लाख की मंजूरी दे रखी है। इस धन से बाबा बोलन धाम तक पहुंचने वाले भक्तों के बैठने के लिए धर्मशाला, बाबा बोलन धाम के पास स्थित तालाब के चारों ओर इंटर लांकिग, तालाब की सफाई व खुदाई, तालाब के चारों ओर सीढ़ी व नाव की व्यवस्था, पिंडदान के लिए बड़ा हाल, शौचालय व बाथरूम, बोंरिग व सोलर पंप की व्यवस्था, मंदिर के चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण, न्यू माडल गेट का निर्माण कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...