सीतापुर, नवम्बर 29 -- मिश्रिख, सीतापुर। विद्युत उपकेन्द्र में शनिवार को एसडीओ अंकुर वर्मा की अगुवाई में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के साथ महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा की गई कि एक दिसंबर से शुरू होने वाली बिजली बिल राहत योजना के बारे में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को जागरूक किया जायेगा। एसडीओ अंकुर वर्मा ने प्रधानों से कहा कि वे अपने-अपने गांवों के उपभोक्ताओं को योजना के लाभ और प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं। बिजली चोरी के मामलों में निर्धारित कर पर भी छूट रहेगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं तक प्रधान सही जानकारी पहुंचाकर योजना को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बैठक में उपकेंद्र के अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...