अल्मोड़ा, नवम्बर 30 -- दुधोली दूनागिरी में दुग्ध उत्पादक, अध्यक्ष और सचिव विकास संगठन की बैठक हुई। बैठक में अल्मोड़ा प्रधान प्रबंधक को हटाने का विरोध किया। कहा कि प्रधान प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने दुग्ध समितियों की मूलभूत परेशानियों का समाधान किया। पशु आहार, साइलेज, भूसा, कैल्शियम, मिनरल मिक्चर की व्यवस्था करने के साथ पशु औषधि की व्यवस्था, दुग्ध भुगतान, दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन राशि, सचिव प्रोत्साहन राशि भुगतान की अविलंब व्यवस्था की। जो उत्पादकों और संस्था हित में है। सभी ने प्रधान प्रबंधक को हटाने का विरोध किया। संगठन ने प्रधान प्रबंधक के तबादले के साथ अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर दुग्ध आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी। बैठक में राधा देवी, विमला रावत, दुर्गा बाजनी, श्याम सिंह, उमेश, प्रताप सिंह, भुवन राम, उत्तम सिंह, शेर सिंह,...