संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। न्यायालय सीजेएम के आदेश पर महुली पुलिस ने रविवार को महादेवा गांव के एक व्यक्ति की तहरीर पर छितही गांव के प्रधान पुत्र समेत तीन के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। उक्त मामला चार महीने पूर्व का है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के महादेवा गांव के इमरान पुत्र सिराजुद्दीन ने कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र में बताया कि 21 अप्रैल 25 को दोपहर में करीब साढ़े बारह बजे वह भाई रिजवान के साथ बाइक से मुकुंदुपर से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में हटवा गांव के समीप आटा चक्की के पास पहले से घात लगाकर अबुलवफ़ा और शमशेर निवासी महादेवा तथा सलीम पुत्र अलीमुल कदर उर्फ ढिलढिल निवासी ग्राम छितही लाठी और फावड़ा लेकर बैठे थे। देखते ही सलीम ने ललकारते हुए कहा कि आ गए मार डालो। इतना में उक...