महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- खनुआ। स्थानीय गांव की प्रधान आशा देवी के पुत्र दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर गांव के दो व्यक्तियों पर गांव में विकास कार्य की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। बताया कि बीते 16 दिसंबर की देर शाम वह घर की ओर जा रहा था तो दोनों उससे उलझ गए और पैसा निकालकर काम न कराने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाने लगे। जबकि कार्य योजना राज्य वित्त 15वां का सिर्फ प्रस्ताव ही दिया गया है। अभी स्वीकृत भी नहीं हुआ है। उन्होंने इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...