बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलकुम्हारी निवासी प्रधान अरुण कुमार के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे घर में पत्नी और बच्चों के साथ खाना खा रहे थे। घर के सामने रहनेवाले रामू लोधी हाथ में असलहा लिए घर के बाहर गालीगलौज करने लगा। बाहर निकल गालीगलौज करने से मना किया तो उसने असलहा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। जैसे-तैसे भाग कर जान बचाई और 112 पर फोन कर जानकारी दी। पुलिस के आने से पहले वह वहां से भाग गया। पीड़ित प्रधान ने आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...