प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के जमलामऊ गांव निवासी और ग्राम प्रधान सत्येन्द्र प्रताप ने पुलिस को तहरीर दी। वह ग्राम प्रधान है, गांव के ही आशीष कुमार पांडेय रोजगार सेवक हैं। ग्राम सभा के आवास की मजदूरी लाभार्थी निर्मला देवी के खाते में न भेजकर दूसरे के खाते में भेज दी गई। उसने इस बात की शिकायत आशीष से की तो वह अपने भाई के साथ मिलकर 19 जून को उसके घर आकर वाद-विवाद किया। रात करीब आठ बजे वह बाजार से घर लौट रहा था तभी आरोपियों ने उसे रोककर लाठी से हमला कर घायल कर दिया, जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित प्रधान सत्येंद्र प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने रोजगार सेवक आशीष पांडेय, अतुल पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...