सहारनपुर, सितम्बर 22 -- कोतवाली गंगोह क्षेत्रांतर्गत एक प्रधान पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। आरोप है कि फायर मिस होने पर बट से बुरी तरह मारा पीटा गया। यह आरोपी एक पिता-पुत्र पर लगे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम मानपुर के प्रधान सन्नी चौधरी व उसके साथी को गांव के ही पितापुत्र ने बुरी तरह ने फायर मिस होने के बाद तमंचों की बटों से बुरी तरह पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया। जिसे सीएचसी गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रैफर किया गया है। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान सन्नी सुक्रमपाल के साथ गांव की गौशाला से लौट रहे थे। कि गांव के ही पिता पुत्र ने उनपर फायरिंग शुरु कर दी। उनके गोली न लगने पर बटों व लात घुस्सों से बुरी तरह पिटा। शोर सुनकर ...