प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के जमलामऊ गांव ग्राम प्रधान सत्येन्द्र प्रसाद यादव उर्फ राजा की रोजगार सेवक से मजदूरों के रुपये दूसरे के बैंक खाते में भेजने को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि उसी शाम रोजगार सेवक ने उनके घर में घुसकर महिलाओं को मारा पीटा। शनिवार शाम प्रधान लालगोपालगंज मार्केट गए थे। घर लौटते समय रोजगार सेवक ने साथियों संग उनपर जानलेवा हमला कर दिया। प्रधान को पिटते देख उधर से जा रहीं महिलाएं दौड़ीं तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। 2014 में इसी गांव में एक प्रधान की हत्या हो चुकी है। इससे प्रधान के परिजन सहमे हैं। एसओ श्रवण कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...