अंबेडकर नगर, मई 17 -- अम्बेडकरनगर, संवादाता। ब्लाक कटेहरी की ग्राम पंचायत भिउरा में चकबंदी प्रस्तावित है। कई बार प्रयास के बाद भी चकबंदी शुरू नहीं पा रही है। शुक्रवार को भी कुछ लोगों के विरोध के चलते चकबंदी की बैठक नहीं हो सकी। चकबंदी के लिए शुक्रवार को बैठक ग्राम पंचायत पर रखी गई थी, जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और चकबंदी के समर्थन में हस्ताक्षर भी किया। फिर भी पहले तीन बार की तरह कुछ लोगों ने विरोध कर दिया। इससे फिर चकबंदी का काम नहीं शुरू हो पाया। चकबंदी सीओ महेंद्र प्रताप ने प्रधान पर ग्रामीणों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। सीओ ने बताया कि ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर ही ग्राम सभा में धारा 4 की कारवाही की जा चुकी है, लेकिन कमेटी के गठन में ग्राम प्रधान द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...