गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के सिखड़ी गांव में मंगलवार को आबादी की जमीन के विवाद में महिला के घर जाकर मारपीट करने के मामले में ग्राम प्रधान पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल पीड़िता लक्ष्मीना देवी ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को गांव में आबादी की जमीन पर बने अपने घर के सामने वह धान पीट रही थी। उस समय वहीं पर 112 पुलिस भी मौजूद थी। इस दौरान गोल बनाकर पूर्व प्रधान तथा वर्तमान ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र यादव के साथ गुलाब यादव, अमरनाथ, बृजेश, अभिषेक तथा उनके घर की महिलाओं ने सुनियोजित तरीके से लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे लक्ष्मीना देवी तथा बीच बचाव करने आए उनके घर की लड़कियां घायल हो गई। पीड़िता ने थाने पहुंचकर सभी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर घायल लक्ष्मीना द...