गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- नन्दगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कोढ़िनियापुर गांव निवासी पीड़ित ने बुधवार को प्रधान पति सहित चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोढ़िनियापुर निवासी रामनगीना बिन्द ने तहरीर दिया कि मेरे खेत में प्रधानपति सुनील बिन्द ने कुछ दबंग साथियों के साथ जबरदस्ती चकरोड फेंकवा दिया। जिसमें कोर्ट में मामला चल रहा है। जिसमें उन लोगों के खिलाफ सम्मन आया जिस पर सुनील, माखन उर्फ जयराम, कन्हैया, आलोक व दर्जनों लोग मेरे दुकान पर चढ़ आये। गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...