कौशाम्बी, जून 29 -- कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मडूकी गांव की प्रधान आरती देवी के पति मान सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात आठ बजे गांव के साथी राजू सोनकर के साथ मोटरसाइकिल से टेंगाई गांव स्थित पहलवान बाबा मंदिर में पूजा करके घर लौट रहे थे। फजीपुर के पास बंद पड़े ईंट भट्ठे के समीप तीन नकाबपोश बदमाशों ने लाठी डंडे से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद हमलावर जेब में रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल छीन कर भाग गए। प्रधान पति ने चुनावी रंजिश में हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...