रामपुर, जुलाई 31 -- थाना क्षेत्र के खूंटाखेड़ा गांव स्थित पंजाबी पोटली ढाबे में मुल्लाखेड़ा गांव के प्रधान के पति पर फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के सदराखेड़ा गांव निवासी व मुल्लाखेड़ा ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान के पति जोगिन्द्र सिंह मंगलवार शाम करीब छह बजे मुल्लाखेड़ा गांव निवासी जगजीत सिंह के साथ एक पंचायत में थाना क्षेत्र के खूंटाखेड़ा गांव में पंजाबी पोटली ढाबे पर पहुंचे थे।गांव निवासी जगजीत सिंह से दुश्मनी के चलते ढाबे पर पहले से ही बैठे लोगों ने फायरिंग कर चाकू से जानलेवा हमला किया था। हमले में जोगेन्द्र सिंह व जगजीत सिंह बाल बाल बच गए थे।शोर शराबे व फायरिंग के बाद ग्रामीणों व पुलिस टीम को मौके की ओर आता देख आरोपी फा...