शाहजहांपुर, मार्च 3 -- बंडा। पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान पति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस पर प्रधान पति ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बंडा के गांव कंधरपुर निवासी प्रधानपति अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के मजरा अल्हादादपुर में एक युवक ऐसा है, जो फर्जी तरीके से फोटो वीडियो मोबाइल पर डालता है, इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले उससे कहासुनी हो गई थी, तब उसने उसे देख लेने की धमकी भी दी थी और तब से वह रंजिश मानने लगा था। शनिवार देर शाम जब वह अल्हादादपुर से अपने घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में चमकोर सिंह के झाला के पास एक मोटरसाइकिल युवक अपने से साथी को लेकर पीछे से आया और उसने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह घबराकर मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया, लेकिन उसने फिर से जान से ...