विकासनगर, सितम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के उदियाबाग निवासी एक व्यक्ति ने प्रधान पति सहित 24 लोगों पर जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि महेश कुमार पुत्र अशोक कुमार, निवासी ग्राम उदियाबाग ने तहरीर देकर बताया कि वह बीते बुधवार को रात लगभग पौने नौ बजे तहसील चौक से अपने घर जा रहा था। उसी समय राहुल पुत्र नरेश निवासी उदियाग अपने 24 साथियों के साथ आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। उस पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से वार किए गए। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। बताया कि इनमें से राहुल पुत्र नरेश ने खुखरी दिखाकर धमकी दी गई कि अब उनका राज है। उसकी पत्नी यहां की प्रधान है। उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। बताया कि राहुल के स...