जौनपुर, फरवरी 18 -- गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर में स्थित एक ढाबे पर रविवार की रात मारपीट और तोड़फोड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर ढाबा मालिक सुभाष यादव ने तहरीर देकर कबीरुद्दीनपुर गांव के प्रधान पति वीरेंद्र यादव पर तोड़फोड़ और ढाबा कर्मचारियों को मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रधान पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। एसओ फूलचंद पांडेय ने बताया कि मारपीट की सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पीड़ित पक्ष सुभाष यादव की तहरीर पर प्रधान पति वीरेंद्र यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...