सुल्तानपुर, दिसम्बर 24 -- सुलतानपुर। दीवानी कोर्ट में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हीरालाल यादव को बुधवार को विभागीय कर्मियों ने विदाई दी। इस माह के अन्त में सेवानिवृत्त होंगे। गुरुवार से हो रहे शीतकालीन अवकाश के कारण कर्मचारियों ने बुधवार को प्रधान जज को विदाई दी। फूलमाला और स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी ने उनके कार्यकाल व कार्य की प्रसंशा की। यहां वकील लाल बहादुर यादव, कोर्ट के कर्मचारी अटल श्रीवास्तव, अम्बरीष दुबे, सन्तोष आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...